चार बाजियों के बाद हारे प्रज्ञानंद
बाकू। बाकू में खेले गए फिडे शतरंज विश्व कप में भारत के प्रतिभाशाली नौजवान खिलाड़ी रमेशबाबू प्रज्ञानंद हार गए। तीन दिन के भीतर हुई चार बाजियों और शुरुआती दो दिन चले खासे कड़े मुकाबले के बाद आखिरकार गुरुवार को तीसरे दिन टाईब्रेकर में पांच बार के चैंपियन मैग्सन कार्लसन का अनुभव भारतीय युवा प्रज्ञानंद पर भारी साबित हुआ। कार्सलन ने भारत के 18 साल के युवा प्रज्ञानंद को मात देते हुए छठी बार विश्व कप का खिताब जीता। इससे पहले प्रज्ञानंद ने टूर्नामेंट में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नकामूरा और तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेबियानो कारूआना को...