Film Aaina

  • लंदन की सड़कों पर ‘आइना’ की शूटिंग कर रही ऋचा चड्ढा

    Richa Chadha :- एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को लंदन में 'द क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया' स्टार विलियम मोसले के साथ अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म 'आइना' की शूटिंग करते हुए देखा गया। फोटो में, ऋचा अपने को-एक्टर मोसले के साथ खड़ी हैं, जो नार्निया फ्रेंचाइजी में अपने उल्लेखनीय किरदार के लिए जाने जाते हैं। 'आइना' एक रोमांचक इंडो-ब्रिटिश कोलैबोरेशन का प्रतीक है, जो दोनों देशों की प्रतिभाओं को साथ लाकर एक ऐसा सिनेमाई अनुभव तैयार करता है, जो किसी सबसे अलग है। आइना का निर्माण बिग कैट फिल्म्स लिमिटेड (यूके) के तहत हो रहा है, जिसका संचालन निर्माता गीता भल्ला और पी.जे. सिंह...