अल्लू अर्जुन ने मनाई ‘आर्या’ की 20वीं एनिवर्सरी
मुंबई। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने मंगलवार को अपनी कल्ट क्लासिक फिल्म 'आर्या' (Arya) की 20वीं एनिवर्सरी मनाई। उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने "मेरी जिंदगी की दिशा बदल दी"। अल्लू ने एक्स पर फिल्म निर्माता सुकुमार की 2004 की कल्ट क्लासिक का पोस्टर शेयर किया। उन्होंने लिखा आर्या के 20 साल। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है... यह वह पल है, जिसने मेरे जिंदगी की दिशा बदल दी। दर्शकों का आभार। रोमांटिक एक्शन कॉमेडी 'आर्या' (Arya) अल्लू की बेस्ट फिल्मों में से एक है। Allu Arjun इसमें एक्ट्रेस अनुराधा मेहता (Anuradha Mehta) भी हैं। फिल्म का आध्यात्मिक सीक्वल...