शिवांगी जोशी ने शुरू की नए शो ‘बरसातें’ की शूटिंग
Shivangi Joshi :- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अपने किरदार नायरा से घर-घर में पहचान बना चुकीं शिवांगी जोशी जल्द ही 'बरसातें' नाम से एक नए शो में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि सोनी टीवी के लिए बालाजी द्वारा निर्मित शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा, दर्शकों को जल्द ही शो देखने को मिलेगा। शिवांगी ने बरुन सोबती और रिधि डोगरा अभिनीत अमेजन मिनी टीवी शो 'बदतमीज दिल' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा: यह ट्रेलर से काफी आशाजनक लग रहा है और मुझे यकीन है कि सीरीज अद्भुत होगी।...