फिल्म गदर 3 को लेकर अमीषा पटेल ने कही ये बड़ी बात…
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर : एक प्रेम कथा वर्ष 2001 में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में सन्नी देओल और Amisha Patel ने मुख्य भूमिका निभाई। पिछले वर्ष गदर : एक प्रेम कथा की सीक्वल गदर 2 प्रदर्शित हुई। अब अनिल शर्मा, गदर 3 बना रहे हैं। जिसको लेकर अभिनेत्री अमीषा पटेल एक बड़ी बात की है। Amisha Patel ने हाल ही एक आस्क मी एनीथिंग सेशन ट्विटर यानी एक्स पर किया। अमीषा ने यहां अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बातें की। अमीषा पटेल ने कहा कि वह गदर-3 में काम करना चाहती...