टाइगर, शाहिद, वरुण ने ‘गणपथ’ के गाने पर किया जोरदार डांस
Film Ganpath :- बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ ने अपकमिंग फिल्म 'गणपथ : ए हीरो इज बॉर्न' से अपने लेटेस्ट पार्टी एंथम 'हम आए हैं' पर शाहिद कपूर और वरुण धवन के साथ डांस रिहर्सल वीडियो की एक झलक साझा की है। 'गणपथ' में टाइगर और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। निर्माताओं ने हाल ही में फुट-टैपिंग ट्रैक 'हम आए हैं' लॉन्च किया, जिसने दर्शकों को इसके चेन हुक स्टेप से बांधे रखा। इंस्टाग्राम पर टाइगर ने पर्दे के पीछे का एक वीडियो साझा किया, जिसमें टाइगर के साथ शाहिद कपूर और वरुण धवन को भी गाने पर...