Film Man

  • हंसिका ने फीमेल सेंट्रिक फिल्म मैन की चेन्नई में शूटिंग पूरी की

    चेन्नई। एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने निर्देशक ईगोर की तमिल फिल्म मैन (Man) की शूटिंग का आखिरी शिड्यूल चेन्नई में पूरा किया। यह एक थ्रिलर फिल्म है जो महिलाओं के प्रति हिंसा और उनकी मुश्किलों के बारे में है। फिल्म में हंसिका ने फैशन डिजाइर की भूमिका निभाई है - एक मजबूत, स्वावलंबी और सशक्त महिला। फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर मोटवानी ने कहा, अब जब 'मैन' की शूटिंग खत्म हो गई है, मैं कहूंगी कि यह यात्रा आसान नहीं थी। ये भी पढ़ें- http://कश्मीर में हिज्बुल आतंकी के पिता के घर की ली गई तलाशी इस फिल्म में...