Film Neerja

  • ‘नीरजा’ का किरदार निभाकर मैं और संवेदनशील हो गई: आस्था शर्मा

    Aastha Sharma :- 'नीरजा... एक नई पहचान' से टीवी में अपनी जगह बनाने वाली अभिनेत्री आस्था शर्मा ने बताया कि यह किरदार उनके लिए सबसे फायदेमंद और भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है। जीवन निष्पक्ष नहीं है और कठोर वास्तविकताओं का सामना करना सबसे कठिन हिस्सा है। यह अहसास शो में नीरजा (आस्था) को बुरी तरह प्रभावित करता है, यह एक सामाजिक नाटक है, जिसने अपने लॉन्च के बाद से ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। कहानी में अब तक, प्रोतिमा (स्नेहा वाघ) ने अपनी बेटी नीरजा को सबसे अच्छी परवरिश देने के लिए हरसंभव कोशिश की है।...