Film Ruslaan

  • आयुष शर्मा की एक्शन थ्रिलर ‘रुसलान’ 12 जनवरी को होगी रिलीज

    Aayush Sharma :- अभिनेता आयुष शर्मा ने अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्‍म 'रुसलान' की रिलीज की घोषणा कर दी है। यह 12 जनवरी, 2024 को रिलीज की जाएगी। यह घोषणा एक आकर्षक मोशन पोस्टर के साथ की गई है। आयुष की 'रुसलान' का पोस्टर अद्भुत है। यह एक रोमांटिक हार्टथ्रोब से एक गतिशील एक्शन हीरो के रूप में उनके विकास को सही ढंग से दर्शाता है। यह अभूतपूर्व होने का वादा कर एक रोमांचक झलक देती है। इस आकर्षक पोस्टर पर सामने और बीच में आयुष की छवि है। यह एक गिटार का सरल समावेश है जो आसानी से एक...