सास का मुंह काला बहू का बोलबाला का ट्रेलर रिलीज, फिल्म को लेकर अभिनेत्री Kajal ने कही ये बात
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की सुपर अभिनेत्री काजल राघवानी और अभिनेता गौरव झा की नई फिल्म 'सास का मुंह काला बहू का बोलबाला' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत फिल्म Saas Ka Muh Kala Bahu Ka Bolbala का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसके निर्माता प्रदीप सिंह, विनय सिंह और प्रतीक सिंह हैं, जबकि निर्देशक अजय कुमार झा हैं। काजल राघवानी ने कहा कि यह अपने आप में एक अलग तरह की फिल्म है, महिला प्रधान होते हुए भी इस फिल्म को हर वर्ग के दर्शकों को देखना चाहिए, इसमें...