कांचीपुरम पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट : 11 की मौत
चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कांचीपुरम (Kanchipuram) में एक पटाखा फैक्ट्री (Cracker Factory) में हुए विस्फोट (Explosion) में दो और घायल लोगों की मौत हो गई, जो 80 फीसदी से ज्यादा झुलस गए थे। इसी के साथ इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय गजेंद्रन (Gajendran) और 35 वर्षीय जगदीश (Jagdish) के रूप में हुई है। दोनों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था। विस्फोट 22 मार्च को कांचीपुरम के वल्लाथोत्तम (Vallathottam) में एक पटाखा यूनिट में हुआ था। घटना...