हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 9 की मौत, 167 घायल
Firecracker Factory Explosion :- मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए कई विस्फोटों के बाद लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या नौ हो गई है और 167 घायल हैं। कई घायलों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हरदा के बैरागढ़ इलाके में मगरधा रोड के करीब एक आवासीय बस्ती है और यहां एक अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित है। इस फैक्ट्री में मंगलवार को विस्फोटों के साथ आग लग गई। आसमान में आग और धुएं के गुबार नजर आ रहे हैं। यह आग भीषण रूप ले चुकी है...