First Citizen Bank

  • बैंक संकट टलने की उम्मीद में चढ़ा शेयर बाजार

    मुंबई। फर्स्ट सिटिजन बैंक (First Citizen Bank) के संकटग्रस्त सिलिकन वैली बैंक के जमा और ऋण लेने के बयान से बैंकिंग संकट टलने की उम्मीद में यूरोपीय बाजार (European Market) के चढ़ने से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर रिलायंस (Reliance), एसबीआई (SBI), मारुति (Maruti), टाटा स्टील समेत पंद्रह दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में तेजी रही। बीएसई (BSE) का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 126.76 अंक की बढ़त लेकर 57653.86 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 40.65 अंक मजबूत होकर 16985.70 अंक पर पहुंच गया। हालांकि बीएसई की मझौली और...