First Indian Engine

  • वायु सेना को मिला फाइटर जेट सुखोई का पहला भारतीय इंजन

    नई दिल्ली। वायुसेना को फाइटर जेट सुखोई (Sukhoi Fighter Jet) का भारत में बना पहला इंजन हासिल हुआ है। मंगलवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने सुखोई के पहले इंजन ‘एएल-31 एफपी’ को वायुसेना को सौंपा। पिछले महीने ही रक्षा मंत्रालय ने सुखोई फाइटर जेट के लिए 240 एयरो इंजन की खरीद के लिए एचएएल के साथ एक अनुबंध किया था। इस करार की कुल कीमत 26 हजार करोड़ से अधिक है। इन ‘एएल-31एफपी’ एयरो इंजन का निर्माण एचएएल के कोरापुट डिवीजन (Koraput Division) द्वारा किया जा रहा है। ये एयरो इंजन भारतीय वायु सेना की सुखोई फ्लीट की परिचालन...