First Shot of Gaslight

  • चित्रांगदा ने शेयर की ‘गैसलाइट’ के पहले शॉट की झलक

    मुंबई। एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गैसलाइट (Gaslight)' के शूटिंग सेट (Shooting Set) पर बिताए पलों को साझा किया। उन्होंने कहा कि यह अब तक की सबसे मुश्किल भूमिकाओं में से एक है। चित्रांगदा ने ट्विटर (Twitter) पर फिल्म की शूटिंग की एक क्लिप साझा की, जो 31 मार्च को रिलीज होगी। चित्रांगदा ने कैप्शन में लिखा, मेरा पहला दिन रुक्मणी के रूप में मेरा पहला शॉट! यह शायद अब तक का मेरा सबसे मुश्किल किरदार है. इतना खास! बहुत आभारी. बहुत उत्साहित हूं।  ये भी पढ़ें- http://न्यूजीलैंड की वनडे टीम में ब्रेसवेल की जगह लेंगे रवींद्र...