फिटनेस समस्याओं से पाक पेसर आमिर जमाल बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बाहर
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमिर जमाल (Amir Jamal) को फिटनेस समस्याओं के कारण बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले टीम से बाहर कर दिया गया है। सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसकी पुष्टि की। आमिर की फिटनेस पर पहले से ही सस्पेंस बना हुआ था और उन्हें टीम में भी इसी शर्त पर शामिल किया गया था कि अगर वह पूरी तरह फिट रहे तो ही उन्हें मौका मिलेगा। फिलहाल, उन्हें लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस पर काम करने की सलाह दी गई है। आमिर पीठ की चोट से उबर रहे हैं, जो उन्हें...