Fizzy Drinks

  • बच्‍चों में मोटापे के जोखिम को बढ़ा सकते हैं फॉर्मूला मिल्क और फ‍िजी पेय पदार्थ

    Formula Milk :- शिशुओं को शुरुआत में फॉर्मूला मिल्क और फ‍िजी (गैस मिश्रित) पेय पदार्थ देने से बचपन से ही शरीर में वसा के उच्च स्तर का खतरा बढ़ जाता है। एक शोध में पाया गया कि जिन शिशुओं को कम से कम छह महीने या उससे अधिक समय तक स्तनपान कराया गया था, उनमें नौ साल की उम्र तक शरीर में वसा का प्रतिशत उन लोगों की तुलना में कम था, जिन्हें छह महीने तक स्तन का दूध नहीं मिला था। अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो अंसचुट्ज़ मेडिकल कैंपस की एक टीम के नेतृत्व में किए गए अध्ययन से...