Foreign Lawyer

  • विदेशी वकील भी कर सकेंगे भारत में कानून की प्रैक्टिस, बीसीआई ने दी मंजूरी

    नई दिल्ली। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने पारस्परिकता के सिद्धांत पर प्रतिबंधित और अच्छी तरह से नियंत्रित और विनियमित तरीके से विदेशी वकीलों और कानूनी फर्मों को देश में अभ्यास करने की अनुमति देने पर सहमति व्यक्त की है, जो भारत के वकीलों के लिए पारस्परिक रूप से फायदेमंद होगा। बीसीआई भारत में विदेशी वकीलों और विदेशी कानून फर्मों के पंजीकरण और विनियमन के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) के नियम, 2022 के साथ आया है ताकि अंतरराष्ट्रीय वकीलों और मध्यस्थता चिकित्सकों को भारत में सलाह देने में सक्षम बनाया जा सके।  ये भी पढ़ें- http://टीडीपी...