विदेश दौरों का ही अब सहारा
लोकसभा चुनाव, 2024 के नतीजों के बाद क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अपने जयकारे के लिए क्या सिर्फ विदेश की धरती बची है? क्या भारत में अब कोई अवसर नहीं है? यह सवाल सोशल मीडिया में पूछा जा रहा है। हालांकि विदेश में भी अब जादू उतरता दिख रहा है। अभी प्रधानमंत्री मोदी पोलैंड पहुंचे तो वारसॉ में एक बेहद छोटा समूह उनने स्वागत में पहुंचा। पांच लोगों की कुल भांगड़ा टीम थी, जिससे प्रधानमंत्री ने एक छोटे से कमरे में मिले। प्रवासी भारतीयों से भी प्रधानमंत्री की मुलाकात बहुत ही छोटे से हॉल में हुई। पहले की तरह...