Fourth Trophy

  • मेदवेदेव ने सीजन की चौथी ट्रॉफी मियामी ओपन का खिताब जीता

    मियामी। डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) ने अपने धमाकेदार फॉर्म को जारी रखते हुए मियामी ओपन (Miami Open) में 1 घंटा 34 मिनट में खिताब जीत लिया। उन्होंने इटली के जानिक सिनर (Janik Sinner) को 7-5, 6-3 से मात दी। मेदवेदेव का इस सत्र में खेले गए पांच फाइनल में यह चौथा खिताब है। इस सीजन में अब तक, उन्होंने रॉटरडैम (Rotterdam), दोहा (Doha) और दुबई (Dubai) में ट्रॉफी जीती है। रविवार रात को चौथी खिताबी जीत के साथ अब वह इस सत्र में एटीपी (ATP) में शीर्ष पर हैं। 2023 मियामी ओपन चैंपियन (Miami Open Champion) ने कहा, मैं खुश...