जानकार बनें और सुरक्षित रहें
कभी भी अनजान नंबर से आने वाली वीडियो कॉल को न उठाएँ। कॉल करने वाले के लाख कहने पर भी उनकी बातों में न आएँ। अपने बैंक खाते या अन्य ज़रूरी जानकारी को कभी भी ऐसे जालसाज़ों के साथ शेयर न करें। ऐसे नंबरों को तुरंत ‘रिपोर्ट एंड ब्लॉक’ करें। यदि आप इनके शिकार हो भी जाते हैं तो नज़दीकी पुलिस थाने को इसकी जानकारी तुरंत दें। साइबर अपराधों में लिप्त अपराधी शिकार को फंसाने केनित-नए तरीक़े आजमाते हैं। यदि आप जागरूक हैं तो आप इनके जाल में फँसने से बच सकते हैं। यदि आप घबराहट में कुछ ऐसा-वैसा कर...