नेहा धूपिया की पहल ‘फ्रीडम टू फीड’ का हिस्सा बनेंगी बिपाशा, सोहा और दीया
Neha Dhupia :- स्तनपान विरोधी सोच से लड़ने के लिए एक्ट्रेस नेहा धूपिया, जो एक मां भी हैं, ने प्रेरक पहल 'फ्रीडम टू फीड' शुरू की है। उनकी इस पहल से एक्ट्रेसेस और मां बिपाशा बसु, सोहा अली खान और दीया मिर्जा भी जुड़ेंगी। नेहा ने कहा, ''दो अद्भुत बच्चों गुरीक और मेहर की मां के रूप में मैंने व्यक्तिगत रूप से स्तनपान की चुनौतियों और खुशियों का अनुभव किया है। यह एक अविश्वसनीय रूप से सशक्त यात्रा है, लेकिन यह जानना भी आवश्यक है कि प्रत्येक मां की यात्रा अद्वितीय है और बिना किसी आलोचना या शर्म के इसे...