फ्रीज अंडे की सफलता दर आईवीएफ समान
नई दिल्ली। एक शोध में यह बात सामने आई है कि अंडों को फ्रीज करने की सफलता की दर सामान्य इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) जैसी ही है। अन्य देशों में अण्डों को फ्रीज करने के संबंध में किए शोधाें की तुलना में एक और शोध किया गया। यह नया शोध 30,000 फ्रीज किए गए अण्डों पर आधारित था, जिन पर 15 सालों तक अध्ययन किया गया। 15 साल के अध्ययन निष्कर्षों से पता चला कि प्रति भ्रूण स्थानांतरण में कुल जीवित जन्म दर 26 प्रतिशत थी। ये अध्ययन रिपोर्ट पत्रिका रिप्रोडक्टिव बायोमेडिसिन (Reproductive Biomedicine) ऑनलाइन में प्रकाशित की गई। यह...