अल्कराज फ्रैंच ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में
French Open: विश्व के नम्बर एक खिलाडी स्पेन के कार्लोस अल्कराज फ्रैंच ओपन टेनिस के पुरूष सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। शुक्रवार को पेरिस में सेमीफाइनल में उनका मुकाबला सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा। अल्कराज ने क्वार्टर फाइनल में ग्रीस के स्टेफनोस सित्सिपास को 6-2, 6-1, 7-6 से हराया। बीस वर्षीय अल्कराज इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाडी बन गए हैं। वे अपने करियर में दूसरी बार जोकोविच के साथ मुकाबला करेंगे। इससे पहले विश्व के नम्बर तीन खिलाडी जोकोविच ने 11वीं वरीयता प्राप्त रूस के कारेन खाचानोव को 4-6, 7-6,...