FSL report

  • कार के बाएं पहिए में फंसी थी लड़की

    नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala) केस में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (Forensic Science Laboratory) (एफएसएल-FSL) ने बुधवार को कहा कि महिला (woman) वाहन के अगले बाएं पहिए में फंसी हुई थी। एफएसएल सूत्रों ने कहा, अभी तक यह पता चला है कि महिला वाहन के अगले बाएं पहिए में फंसी हुई थी। टीम को पहिये के आसपास और कार के नीचे के अन्य हिस्सों पर भी खून के धब्बे मिले हैं। एफएसएल ने पांचों आरोपियों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट, घटना स्थल से लिए गए ब्लड सैंपल और क्राइम सीन के रीक्रिएशन के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है। बुधवार...