पहले जुगाड़, अब आगे मशीनी दिमाग तब भारत का भविष्य में बनना क्या है?
यों मसला वैश्विक है। मगर मेरी चिंता भारत है। वह भारत जो अब दुनिया की सर्वाधिक 140 करोड़ आबादी लिए हुए है। जहां दिमाग और बुद्धि का न्यूनतम उपयोग है। जो बिन मौलिक उर्वरता का बंजर है। जो जुगाड़, नकल, कुंजियों की शिक्षा पर आश्रित है। जिसके ज्ञान के विश्वविद्यालय सोशल मीडिया हैं। जहां नैरेटिव प्रायोजित है। जहां विचार-बहस से एलर्जी है। जहां का 65 प्रतिशत यूथ सर्व शिक्षा की अंगूठा छाप दसवीं-बारहवीं की डिग्री ले कर या तो डिलीवरी बॉय की नियति लिए हुए है या उच्च शिक्षा की कुंजियों-कोचिंग की रट्टा मार मेमोरी से डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस अफसर,...