घोषणापत्र मंजूर, अमेरिका से बेडा पार!
करीब 3.30 बजे टीवी स्क्रीनों पर अचानक प्रधानमंत्री मोदी प्रकट हुए। वे उत्साह से लबरेज थे। उन्होंने कहा- नई दिल्ली घोषणापत्र को सभी देशों ने एकमत से स्वीकार कर लिया है। इस संक्षिप्त बयान के बाद उन्होंने वहां मौजूद ऑफिसियल मीडिया के पत्रकारों को बाहर जाने को कहा। स्वभाविक जो मीडिया सेंटर में हलचल हुई। तभी जयशंकर की प्रेस कान्फ्रेंस होने की अटकल सच सिद्ध हुईं। प्रेस कान्फ्रेंस में विदेश मंत्री के साथ वित्त मंत्री, और जी-20 शेरपा भी मौजूद थे। मीडिया को आधिकारिक रूप से बताया गया कि जी-20 सम्मेलन में सभी देशों के सहयोग से नई दिल्ली घोषणापत्र...