G20 SDGs

  • जी20 में सहमति बनना मां गंगा की प्रेरणा: जयशंकर

    Sustainable Development :- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वाराणसी में जी-20 विकास मंत्रियों की बैठक के सफल आयोजन को रेखांकित करते हुए मंगलवार को कहा कि जी-20 ने टिकाऊ विकास के लिए जीवनशैली पर सहमति बनायी है, जो वास्तव में जीवन दायिनी मां गंगा की ही प्रेरणा है। भारत की मेजबानी में वाराणसी में 11-13 जून तक जी 20 समूह के देशों के विकास मंत्रियों की बैठक का आयोजन किया गया था। जयशंकर ने ट्वीट किया, एक सफल जी-20 विकास मंत्रियों की बैठक के बाद हम वाराणसी से प्रस्थान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और उत्तर प्रदेश सरकार...