जी-20: पश्चिम ने हथियार क्यों डाल दिए?
अर्थशास्त्री फिलिप पिलकिंग्टन ने लिखा हैः पश्चिमी नेता घोषणापत्र पर दस्तखत करने के लिए इसीलिए राजी हुए, क्योंकि वे भारत को खुद से दूर नहीं करना चाहते थे। पिछले महीने छह नए देशों के बिक्स में शामिल होने के बाद अब पश्चिम तेजी से बदल रही दुनिया की हकीकत के प्रति जागा है। उसे अब हालात के मुताबिक नीति अपनाने की जरूरत नजर आने लगी है। शिखर सम्मेलन शुरू होने से ठीक पहले यह सवाल सबके मन में था कि क्या नई दिल्ली जी-20 के पराभव का गवाह बनेगा? यह प्रश्न अभी भी अपनी जगह प्रासंगिक है, लेकिन नई दिल्ली...