महायुद्ध की गहराती आशंका
सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्सांद्र वुचिच ने यह सनसनीखेज टिप्पणी की है कि अगले चार महीने में तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो जाने की पूरी आशंका है। कहा जा सकता है कि बनते हालत के मद्देनजर वुचिच की ये टिप्पणी कोरी पतंगबाजी नहीं है। इटली में आयोजित हुए जी-7 शिखर बैठक का सार यह रहा कि धनी देशों का यह समूह अब रूस के साथ-साथ चीन के खिलाफ भी जंग के लिए कमर कस रहा है। वित्तीय युद्ध का तो जी-7 ने खुला एलान कर दिया है। जी-7 शिखर बैठक में रूस के जब्त की गए 300 बिलियन डॉलर को गिरवी...