GA-ASI

  • अमेरिकी अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भारतीय नौसैनिक अड्डे का किया दौरा

    वाशिंगटन। अमेरिकी अधिकारियों ने रक्षा सहयोग के निर्माण में भारत के साथ अपने तालमेल को प्रतिबिंबित करते हुए भारतीय नौसेना (Indian naval base) के एक प्रमुख अड्डे का दौरा किया, जहां पट्टे पर लिए गए अमेरिकी प्रीडेटर ड्रोन (Predator drones) का संचालन किया जाता है। ‘जनरल एटॉमिक्स एरोनॉटिकल सिस्टम्स’ (जीए-एएसआई GA-ASI) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस दौरान अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों को भारतीय नौसेना द्वारा दूर से संचालित विमान, उसके विभिन्न सेंसर की क्षमताओं, भारतीय नौसेना की निगरानी में उसके योगदान, रखरखाव आदि के बारे में बताया गया। ‘जनरल एटॉमिक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन’ के मुख्य कार्यकारी...