Gadchiroli District

  • गढ़चिरौली में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

    गढ़चिरौली/नागपुर। महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली जिले (Gadchiroli District) में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केदवाड़ा वन क्षेत्र में रविवार शाम यह मुठभेड़ हुई। अधिकारियों के अनुसार उन्हें विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली कि नक्लियों के पेरीमीली और आहेरी दलम (Aheri Dalam) के सदस्य माने राजाराम (Mane Rajaram) और पेरीमीली सशस्त्र चौकी के बीच एक जंगल में रुके हुए हैं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के बाद प्रन्हिता से पुलिस की सी-60 फोर्स की दो टुकड़ियों को वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाने...