अल्काराज ने मोंफिल्स को हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया
फ्लोरिडा। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) ने अनुभवी फ्रांसीसी खिलाड़ी गाएल मोंफिल्स (Gael Monfils) को 6-2, 6-4 से हराकर मियामी ओपन (Miami Open) के चौथे दौर में प्रवेश किया और उन्होंने प्रतिष्ठित 'सनशाइन' डबल को पूरा करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया। स्पैनियार्ड ने शुरुआत से ही मैच पर नियंत्रण बना लिया और 37 वर्षीय फ्रांसीसी खिलाड़ी की सर्विस को दो बार तोड़कर पहला सेट अपने नाम कर लिया। Carlos Alcaraz Miami Open दूसरे सेट के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने शानदार रैलियां निकालकर दर्शकों का मनोरंजन किया। 1 घंटे और 13...