Game of Changing

  • बिहार में नेताओं के पाला बदलने का खेल शुरू

    पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अभी करीब एक साल की देरी है, लेकिन बिहार (Bihar) में अभी से ही पाला बदलने का खेल शुरू हो गया है। नेताओं के दल बदल का सिलसिला और तेज होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नेता अभी से ही भविष्य को लेकर अपनी गोटी फिट कर लेना चाहते हैं। वैसे, माना यह भी जा रहा है कि हाल के दिनों में इस पाला बदलने का लाभ अभी तक भाजपा (BJP) के लिए फायदेमंद हुआ है। सात दलों के महागठबंधन (Grand Alliance) की तुलना में भाजपा के...