Game of Thrones

  • एक्टर इयान गेल्डर का 74 साल की उम्र में निधन

    लंदन। 'गेम ऑफ थ्रोन्स' (Game Of Thrones) में केवन लैनिस्टर के किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाले ब्रिटिश एक्टर इयान गेल्डर (Ian Gelder) का निधन हो गया है। वह पिछले पांच महीने से पित्त नली के कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। इयान गेल्डर के साथी बेन डेनियल्स ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उनके निधन (Death) की पुष्टि की। वेराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, डेनियल्स ने लिखा मुझे बड़े दुख और भारी दिल के साथ इयान गेल्डर के निधन के बारे में बताना पड़ रहा है। Ian Gelder...