Ganesh Chaturthi 2023

  • सनातन के शाश्वत अधिष्ठाता “श्रीगणेश”

    मान्यता है, उन्हें देवाधिदेव महादेव ने ही यह विशेष वरदान दिया था कि हर पूजा या शुभ कार्य करने से पहले उनकी पूजा अनिवार्य होगी। पौराणिक कथाओं के अनुसार, गजानन गणेश, भगवान शिव व मां पार्वती के पुत्र हैं। गणेश नाम की उत्पत्ति पर विचार करें, तो गण का अर्थ है, समूह एवं ईश का अर्थ है, स्वामी। भगवान गणेश की पत्नी का नाम रिद्धि और सिद्धि है। सनातन मान्यता है कि 33 करोड़ देवी-देवता हैं। इनकी पूजा देश भर में की जाती है। पर, इन 33 करोड़, देवी-देवताओं में प्रथम पूज्य श्रीगणेश जी ही हैं, देवों में सर्वप्रथम। चाहे...