Ganesh Chaturthi bhog

  • Ganesh Chaturthi bhog: गणपति बप्पा को क्यों लगाया जाता है मोदक का भोग

    Ganesh Chaturthi bhog : गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को उनके प्रिय मोदक का भोग अर्पित किया जाता है. माना जाता है कि मोदक के बिना गणेश चतुर्थी की पूजा अधूरी रहती है. इस दिन बप्पा को 21 मोदकों का भोग विशेष रूप से चढ़ाया जाता है। हालांकि गणपति को कई मिठाइयाँ प्रिय हैं, लेकिन मोदक का भोग लगाना खास तौर पर महत्वपूर्ण क्यों है, इसके पीछे पुराणों में एक कहानी का उल्लेख मिलता है, जो इस परंपरा को और भी पवित्र और अनिवार्य बनाती है... also read: फिर से मां बनने वाली है Rubina Dilaik! शेयर की बेबी बंप...