बंगलादेश में सामूहिक दुष्कर्म के 10 दोषियों को मृत्युदंड
Bangladesh Death Penalty :- बंगलादेश में नोआखाली की एक अदालत ने 30 दिसंबर 2018 को 11वें आम चुनाव की रात सुबरनाचार उपजिला में एक गृहिणी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 10 लोगों को मौत की सजा और छह अन्य को सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। ‘ढाका ट्रिब्यून’ ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। नोआखाली महिला एवं बाल दमन निवारण न्यायाधिकरण 2 की न्यायाधीश फातेमा फिरदौस ने प्रत्येक दोषी पर 50,000 टका (बंगलादेशी मुद्रा) का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना न देने पर दो वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। दोषियों में सोहेल, हनीफ, स्वपन, चौधरी, बदशा...