अब तिहाड़ भी असुरक्षित, गैंगस्टर टिल्लू की चार कैदियों ने हत्या की
नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में मंगलवार सुबह गैंगस्टर सुनील मान (Gangster Sunil Mann) उर्फ टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuria) की प्रतिद्वंद्वी गिरोह के चार कैदियों ने कथित रूप से हमला कर हत्या कर दी। तिहाड़ जेल अधिकारी ने यह जानकारी दी। जेल अधिकारियों के अनुसार टिल्लू (33) को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले का आरोपी टिल्लू जेल में उच्च सुरक्षा वार्ड के भूतल में बंद था। बताया जा रहा है कि उस पर प्रतिद्वंद्वी गोगी गिरोह से जुड़े चार कैदियों, दीपक (31),...