Ganjam

  • ओडिसा बस दुर्घटना में 12 मौत, मुख्यमंत्री ने अुग्रहराशि घोषित की

    ODISHA bus ACCIDENT:- ओडिसा के गंजम जिले में ओडिसा राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और एक निजी बस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह सड़क दुर्घटना गंजम जिले के दिगपहांडी के पास हुई। सभी घायलों को बरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बरहामपुर के एसपी सरवना विवेक ने हमारे संवाददाता को बताया कि प्रथम दृष्टया, यह दुर्घटना रात करीब एक बजे दो बसों के बीच की टक्कर का लगता है। दुर्घटना में निजी बस के कई यात्रियों की...