Ganpati festival

  • रेलवे 156 गणपति विशेष रेलगाड़ी चलाएगी, बुकिंग कल से

    Ganpati festival :- मध्य रेलवे ने गणपति उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की यात्रा को देखते हुए 156 गणपति विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है। मध्य रेलवे ने कहा हैकि ये रेलगाड़ियां छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, पनवेल और सावंतवाड़ी, रत्नागिरी, पुणे, कर्माली और कुडाल सहित विभिन्न रेलमार्गों पर चलाई जाएंगी। बुकिंग कल से शुरू होगी। गणपति उत्सव सितंबर महीने में मनाया जाएगा।