Gayatri Joshi

  • भीषण सड़क दुर्घटना से बाल-बाल बचीं गायत्री जोशी

    Gayatri Joshi :- शाहरुख खान की 'स्वदेस' फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस गायत्री जोशी और उनके पति विकास ओबेरॉय इटली के सार्डिनिया में सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। लेकिन इस दुर्घटना में फेरारी में सवार एक स्विस कपल की मौत हो गई। स्थानीय इतालवी मीडिया ने कहा कि सोमवार को सैन जियोवानी सुरगियू शहर के बाहर स्टेट रोड 195 पर यह दुर्घटना हुई। बता दें कि ओबेरॉय और जोशी स्पोर्ट्स कार ग्रुप का हिस्सा थे। फास्ट लेन पर ओवरटेक करने के एक मामले के चलते फरारी ने आगे चल रही कैंपर वैन और लेम्बोर्गिनी को टक्कर मार दी। एक तरफ कैंपर...