Ghazwa-e-Hind Case

  • गजवा-ए-हिंद मामला: एनआईए ने 3 राज्यों में की छापेमारी

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गजवा-ए-हिंद मामले (Ghazwa-e-Hind case) में गुरुवार को महाराष्ट्र (Maharashtra), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और गुजरात (Gujarat) में आठ जगहों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने कहा कि आठ संदिग्धों के घरों में छापे के दौरान डिजिटल डिवाइस (Digital Device), मोबाइल फोन (Mobile Phone), मेमोरी कार्ड (memory card) और दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। तलाशी नागपुर (Maharashtra), ग्वालियर जिले (Madhya Pradesh) और गुजरात के वलसाड, सूरत और बोटाद जिलों में की गई। एक सूत्र ने कहा, गजवा-ए-हिंद मामले में नामजद अभियुक्तों ने 2047 तक भारत को इस्लामिक राज्य बनाने की योजना...