प्रतिभा और व्यक्तित्व का ‘घूमर’
‘घूमर’ जितनी सैयामी खेर की फिल्म है उतनी ही अभिषेक बच्चन की भी है। संभव है कि ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ के हल्ले में यह फिल्म थिएटरों में दब जाए, लेकिन सैयामी और अभिषेक दोनों के लिए यह अभूतपूर्व फिल्म है। सैयामी खुद एक क्रिकेटर रही हैं। क्रिकेट की समझ ने इस भूमिका को प्रभावी बनाने में उनकी मदद की है। और इस समझ ने ही उनके एक दायें हाथ के बल्लेबाज से एक बाएं हाथ की स्पिनर बनने की प्रक्रिया को विश्वसनीय बनाया है। प्रतिभा और व्यक्तित्व का ‘घूमर’ सैयामी खेर उन कलाकारों में हैं जो मौका मिले...