Giridih

  • सम्मेद शिखर को लेकर देश में भूचाल

    रांची। झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) जिले में स्थित जैनियों के सर्वोच्च तीर्थस्थल (pilgrimage center) पारसनाथ पहाड़ी (Parasnath hill) सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल के रूप में नोटिफाई किए जाने पर देश-विदेश में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। सरकार के इस फैसले के विरोध में राजस्थान के सांगानेर में अनशन करते हुए जैन मुनि संजय सागर जी (Jain monk Sanjay Sagar ji) ने मंगलवार को देह त्याग दिया। इसके बाज जैन धर्मावलंबियों (Jainism) का आक्रोश और उबल पड़ा है। दूसरी तरफ इस विवाद पर सियासत भी तेज हो गई है। झारखंड में सरकार का नेतृत्व करने वाली पार्टी जेएमएम...