Glitch

  • खराबी के कारण ‘ओमान एयर’ की उड़ान कोझिकोड लौटी

    Oman Air Glitch:- मस्कट जाने वाला ‘ओमान एयर’ का विमान मंगलवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी के कारण यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कालीकट हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि करीपुर हवाई अड्डे से सुबह करीब सवा नौ बजे उड़ान भरने वाला ‘डब्ल्यूवाई 298’ विमान तकनीकी खराबी के कारण अपनी यात्रा के कुछ ही मिनट बाद लौट आया और हवाई अड्डा पर सुरक्षित उतर गया। उन्होंने बताया, ‘विमान सामान्य रूप से... सुरक्षित तरीके से उतरा।’ उन्होंने कहा कि विमान को हल्का करने के लिए...