कोरोना अब भी ग्लोबल इमरजेंसी: डब्लुएचओ
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन, डब्लुएचओ कोरोना महामारी को अब भी ग्लोबल इमरजेंसी मानता है। कोविड-19 को लेकर उच्चतम स्तर की वैश्विक चेतावनी जारी करने के तीन साल बाद डब्लुएचओ ने सोमवार को कहा कि महामारी अभी भी इंटरनेशनल इमरजेंसी बनी हुई है। कोविड-19 पर संयुक्त राष्ट्र की इस एजेंसी की इमरजेंसी कमेटी की पिछले शुक्रवार को बैठक हुई थी। महामारी शुरू होने के बाद से यह 14वीं बैठक थी। बैठक के बाद डब्लुएचओ की ओर से एक बयान में कहा गया- संगठन के प्रमुख टेड्रोस एढेनम गैब्रियेसस कमेटी की ओर से चल रही कोविड-19 महामारी को लेकर सलाह से सहमत...