PM Modi का साक्षात्कार: गांधी की वैश्विक पहचान पर चर्चा
28 मई, 2024 को PM Modi का तीन एबीपी पत्रकारों रोमाना इसार खान, रोहित सिंह सावल और सुमन डे ने साक्षात्कार लिया। और बातचीत में 1.05.31 मिनट पर PM Modi से राम मंदिर के अभिषेक समारोह में विपक्ष की अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया और पूछा गया कि क्या उनके फैसले का चुनाव परिणामों पर असर पड़ेगा। जवाब में PM Modi ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा की वे दासता की मानसिकता से बाहर नहीं आ सके। फिर उन्होंने कहा की महात्मा गांधी एक महान व्यक्ति थे। और क्या इन 75 वर्षों में यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी...