Glory Valfatty

  • मुंबई इमारत में आग लगने से महिला व नाबालिग की मौत

    Maharashtra Fire :- मुंबई के बोरीवली पश्चिम में एक आवासीय इमारत में सोमवार को भीषण आग लगने से एक महिला और एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई। बीएमसी आपदा नियंत्रण के मुताबिक इस हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं। आग की सूचना दोपहर करीब 12.15 बजे मिली। आग लगने की घटना भीड़भाड़ वाले साईबाबा नगर इलाके में नौ मंजिला वीणा संतूर सोसायटी में हुई। इमारत की पहली मंजिल पर बिजली के तार और प्रतिष्ठानों में आग देखी गई और दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इमारत से घने काले धुएं के बादल निकलते देखे गए,...