GMVN

  • जोशीमठ में स्थिति गंभीर, वैज्ञानिक भी असुरक्षित

    जोशीमठ। जोशीमठ (Joshimath) में लगातार बढ़ रहे भू-धंसाव (Landslide) से अब स्थिति बेहद गंभीर होती जा रही है। यहां जांच करने आए वैज्ञानिक भी अब सुरक्षित नही हैं। जिस जीएमवीएन (GMVN) के गेस्ट हाउस में वैज्ञानिक (scientists) रुके थे, उसमें दरारें आ गई हैं। यह गेस्ट हाउस भी अब भू-धंसाव की जद में आ गया है। जोशीमठ में जांच के लिए आने वाले वैज्ञानिकों और अफसरों को गांधी मैदान के पास जीएमवीएन के वीआईपी गेस्ट हाउस में ठहराया गया था। बुधवार को भवन में दरार दिखते ही कर्मचारियों ने इसकी सूचना चमोली के जिला पर्यटन अधिकारी को दी। गेस्ट हाउस...